हिंदी वर्णमाला और विराम चिन्ह से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु पार्ट -2(PCS,V.D.O.,UPSSSC.,UPTET,SUPER TET, LEKHPAL BHARTI etc.)
* स्वर - जिन वर्णों का उच्चारण बिना किसी अवरोध के तथा बिना किसी दूसरे वर्ल्ड की सहायता से होता है उन्हें स्वर कहते हैं। * जिन स्वरों के उच्चारण में कम समय लगता है उन्हें ह्रस्व स्वर कहते हैं। जैसे- अ, इ, उ, ऋ । * जिन स्वरों के उच्चारण में ह्रस्व स्वरों से अधिक समय लगता है, उन्हें दीर्घ स्वर कहते हैं। जैसे- आ, ई,ऊ,ए, ऐ, ओ, औ । * मूल स्वर- अ, इ, उ,ऋ। * आगत स्वर - ऑ * अग्र स्वर - इ, ई,ए, ऐ * मध्य स्वर - अ * पशच स्वर- आ, उ,ऊ,ओ,औ,ऑ। * संवृत स्वर- ई,ऊ। * अर्द्ध संवृत स्वर- इ, उ। * विवृत स्वर - आ,ऐ, औ। *अर्द्ध विवृत - ए, अ, ओ,ऑ।