महत्वपूर्ण सूत्र (1) यदि कोई व्यक्ति x दिन में एक काम करता है, तो वह 1 दिन में 1/x भाग काम करेगा। (2) यदि कोई नल y घंटे में 1 हौज को भरता है , तो उस नल द्वारा 1 घंटे में भरा हौज 1/ y भाग होगा। (3) यदि कोई व्यक्ति किसी काम का 1/m भाग 1 घंटे में करता है, तो व्यक्ति पूरा काम m घंटे में करेगा। (4) यदि A किसी काम को m दिनों में तथा B उसी काम को n दिनों में करता है, तो दोनों मिलकर उस काम को दिनों में पूरा करेगा। (5) यदि A और B किसी काम को m दिनों में तथा अकेले उस काम को n दिनों में कर सकता है, तो B उस काम को दिनों में पूरा करेगा।