अपवर्तक - कोई संख्या जिन जिन संख्याओं से पूरी- पूरी विभाजित हो जाती है, वे संख्याये उस संख्या की अपवर्तक कहलाती हैं।
जैसे-
2 के अपवर्तक - 1'2
6 के अपवर्तक- 1,2,3,6
15 के अपवर्तक - 1,3,5,15
69 के अपवर्तक- 1,3,23,69
महत्वपूर्ण बिंदु-
(1) 1 प्रत्येक संख्या का अपवर्तक है।
(2) प्रत्येक संख्या स्वयं का अपवर्तक होती है।
(3) किसी संख्या का प्रत्येक अपवर्तक उस संख्या का एक पूर्ण विभाजक है।
(4) किसी दी हुई संख्या के अपवर्तको की संख्या परिमित (सिमित) होती है।
(5) किसी संख्या का प्रत्येक अपवर्तक उस संख्या से छोटा या उसके बराबर होता है।
18522
ReplyDelete32
DeleteDetails ke sath batiye sir
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeletePura gavar h ka re bhajya nahi lagta dusri sankhya se
ReplyDeleteMai to Majak ker rha tha sorrrrryyyyyy
ReplyDeleteSolution kar ke btao
ReplyDelete👍good job
ReplyDeleteअपवर्क/गुणनखण्ड निकालने की आसान विधि-
ReplyDelete15-
1×15
3×5
गुणनखण्ड-1,3,5,15
69-
1×69
3×23
गुणनखण्ड-1,3,23,69
100
ReplyDelete