सर्व का अर्थ है सबका यानी जो शब्द सब नामों (संज्ञाओं) के स्थान पर प्रयुक्त हो सकते हैं, सर्वनाम कहलाते हैं ।
दूसरे शब्दों में,
संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते है ।
जैसे- मैं, हम, तू, तुम, वह, यह, आप, कौन, कोई, जो इत्यादि ।
Comments
Post a Comment